
पुतला दहन कार्यक्रम को नेतृत्व कर रहे NSUI के जिला अध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कड़े लब्जों में कहा हिन्दू भाजपा का जागीर नहीं की जब चाहे, जो चाहे व कर ले। उन्होंने कहा गाय के नाम पर वोट की राजनीति करने वाले गिरिराज सिंह जी समाज में सौहार्द बिगाड़ने का काम बंद करें। इस अवसर पर NSUI का विराज काश्यप, सूरज झा, खगेश कुमार, रितेश यादव, शिवम सिंह, पप्पू, अभिमन्यू कुमार, रमेश साह, भवेश, विक्की एवं रोहित मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.