अगस्त 31, 2016

बिहार की ताजा खबरें

 पटना-राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों का सड़क जाम । छात्रवृति राशि में कटौती किए जाने का विरोध ।
◆ पटना-डिप्टी सीएम ने केंद्र पर साधा निशाना ।केंद्र से बिहार को नहीं मिल रही है मदद ।'केंद्रीय मंत्री कैंप में आकर खाते हैं खाना'--तेजस्वी ।
◆ शेखपुरा-हरोहर नदी में डूबकर युवक की मौत ।कोरमा के बेलौनी गांव का रहनेवाला था मृतक ।
◆ दिल्ली- NCRB ने जारी किया 2015 का अपराध का आंकड़ा हत्या मामले में बिहार देश में दूसरे स्थान पर ।अपहरण में भी बिहार दूसरे स्थान पर ।
◆ जमुई- ट्रक-बोलेरो में टक्कर,4 कांवरिया घायल ।गंभीर हालत में एक कांवरिया देवघर रेफर ।चंद्रमंडी के चिरेन पुल पर हुआ हादसा ।
◆ औरंगाबाद- नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग ।देव के बारा वरहेता गांव के टावर में लगाई आग ।
 मधेपुरा-किराना दुकान में छापेमारी ।14 बोतल विदेशी शराब जब्त,एक गिरफ्तार ।सिंहेश्वर के कमरगमा गांव में कार्रवाई ।
 गया--इमामगंज में माओवादियों के एक दिवसीय बंद का दिखा असर ।यातायात ठप, सभी दुकानें रही बंद ।

◆ पटना-डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान राहत शिविरों में खाने की कोई कमी नहीं- तेजस्वी 'आपदा की स्थिति में हमसब को मिल कर काम करना होगा' ।
◆ पटना- डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बयान नुकसान की भरपाई एक दिन में संभव नहीं- तेजस्वी । सरकार सभी नुक्सान की करेगी भरपाई- तेजस्वी ।
◆ भागलपुर:-  नारायणपुर के श्रीपुर पंचायत के बाढ़ पीड़ितों का हंगामा । प्रशासन पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप ।
दानापुर- डिप्टी सीएम तेजस्वी ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात । दानापुर बलदेवा हाईस्कूल में राहत शिविर का लिया जायजा ।
पटना- 2015 में बिहार में सबसे ज्यादा फसाद के मामले ।2015 में बिहार में सामने आए फसाद के 13 हजार 311 मामले ।
पटना- जदयू कार्यालय में मिलन समारोह ।बीजेपी नेता देवेन्द्र साह जदयू में हुए शामिल ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।