जुलाई 13, 2016

*बिहार हलचल*


*बिहार। हलचल*
♂ पटना - 15, 16 जुलाई को बिहार में भारी बारिश का अलर्ट । मौसम विभाग ने 48 घंटे के लिए जारी किया अलर्ट ।
♂ औरंगाबाद - युवक को गोली मारकर बाईक की लूट ।नवीनगर के शिवसागर पानी टंकी के पास की घटना । 
♂ पटना - केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का सासाराम ब्लास्ट पर ट्वीट ""नीतीशजी अब तो सच स्वीकारिए, नहीं है बिहार में सुशासन"" ।
सीतामढ़ी - ट्रैक्टर पलटने से 3 मजदूर की मौत ।रीगा के उसरहिया गांव में हुआ हादसा ।
♂ पटना -सासाराम ब्लास्ट की सुशील मोदी ने की निंदा कहा  'बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था का परिणाम है ब्लास्ट' ।
पटना -इंटर टॉपर्स घोटाला रूबी राय की जमानत याचिका खारिज । जुवेनाइल कोर्ट ने किया खारिज ।


*वैशाली* : अपराध की योजना बना रहे 7 अपराधी गिरफ्तार ।3 देशी कट्टा,3 गोली और 2 कार बरामद । वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती से पुलिस को मिली कामयाबी ।।
*आरा* - 130 बोतल विदेशी शराब बरामद बड़हरा थाना के बबुरा रोड में पुलिस ने की कार्रवाई ।कार्रवाई के दौरान तस्कर हुए फरार ।उत्तर प्रदेश से भोजपुर जिले में बिक्री के लिये लायी गयी थी शराब ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।