सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट---
सदर थाना के रिफ्यूजी कॉलोनी में बीती रात बारात में गोली चली जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया ।मिली जानकारी के मुताबिक़ वरमाला के वक़्त लड़की के मामा जैसे ही भीड़ को हटा रहे थे की बरात की ओर से गोली चला दी गयी ।गोली लड़की के मामा की पीठ में लगकर पेट से निकल गयी ।
सदर थाना के रिफ्यूजी कॉलोनी में बीती रात बारात में गोली चली जिसमें एक शख्स जख्मी हो गया ।मिली जानकारी के मुताबिक़ वरमाला के वक़्त लड़की के मामा जैसे ही भीड़ को हटा रहे थे की बरात की ओर से गोली चला दी गयी ।गोली लड़की के मामा की पीठ में लगकर पेट से निकल गयी ।
फिलवक्त पीड़ित शहर के सूर्या क्लीनिक में इलाजरत हैं ।पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है ।बताना लाजिमी है की बद्री यादव की बेटी की शादी में बरात खगड़िया जिले के माली गाँव से आई हुई थी,जिसमें यह घटना घटी ।अभीतक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.