

बेमौसम की इस बारिश से सहरसा की लगभग तमाम जगहें पानी से तर हैं.शहर का चप्पा--चप्पा पानी--पानी है.शहर के तमाम मुहल्ले मसलन गौतम नगर, गंगजला, बटराहा, कायस्थ टोला, हटियागाछी सहरसा बस्ती,भवानीनगर,संतनगर,न्यू कोलोनी,रिफ्यूजी कोलोनी सहित तक़रीबन डेढ़ दर्जन मोहल्ले बारिश के पानी से इसकदर लबालब हैं गोया बाढ़ का कहर हो. बानगी भर को सहरसा टाईम्स के चीफ एडीटर मुकेश कुमार सिंह ने गौतम नगर मोहल्ले का जो ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के ठीक सामने का जायजा लिया और लोगों की पीड़ा सुनी। गौतम नगर सहरसा का सबसे महत्व्पूर्ण मोहल्ला है जिधर से जिला सह प्रमंडल के सभी आलाधिकारी गुजरते हैं।

इस मसले पर हमने जिम्मेवार अधिकारी से जबाब--तलब करना चाहा लेकिन वे अभी पंचायत चुनाव में व्यस्त हैं का हवाला देकर हमें कोई ठोस जबाब नहीं दे रहे हैं.बिना मौसम की बारिश से जे जब आमजन हलकान और परेशान हैं,तो इस बात का सहज अनुमान लगाया जा सकता है की बारिश के मौसम में इस इलाके के लोगों की मुसीबत निश्चित रूप से बढ़ने वाली है.
कोसी के कहर के साथ सहरसा वासी बारिश का कहर भी झेलने को मजबूर हैं.जाहिर तौर पर इस इलाके के लोगों को कुदरत के कहर के साथ--साथ सरकारी लापरवाही का जुल्म भी सहना पर रहा है.इन्हें ना जाने इस मुसीबत से कब और कैसे निजात मिलेगी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.