मई 15, 2016

अलर्ट : बिहार के कोसी क्षेत्र में कहर बरपा सकते हैं 'हैवी चार्ज'

जागरण कटिहार से ली गई ख़बर:  तापमान में परिवर्तन के कारण कोसी क्षेत्र में निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है। इस कारण यहां के आसमान पर हैवी चार्ज बादल मंडरा रहे हैं। ये बादल खतरनाक रूप अख्तियार कर क्षेत्र में मौत का कहर भी बरपा सकते हैं। मौसम सूचना केंद्र पटना के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके गिरि के अनुसार कोसी के इलाके में निम्न दाब का क्षेत्र बनने के कारण अगले 72 घंटे खतरे की ओर इशारा कर रहे हैं। नमी व धूल के कारण बादल अधिक उचाई पर बन रहे है. 

हैवी चार्ज बादलों के आपस में टकराने से बज्रपात का ख़तरा कई गुना बढ़ सकता है. सतर्कता से ही जानमाल के नुकसान से बचा  जा  सकता है.
JAGRAN LINK
http://www.jagran.com/bihar/patna-city-alert-heavy-charged-clouds-can-cause-huge-damage-in-kosi-region-14012634.html

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।