

आज सुबह से ही जन अधिकार पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता जत्थे में सड़कों पर उतरे और सहरसा बाजार को पूरी तरह से बंद करा डाला। बंद के दौरान बाबले हो रहे ये आंदोलनकारी जमकर सरकार विरोधी नारे भी लगा रहे थे ।बताते चलें की जन अधिकार पार्टी के सर्वे--सर्वा मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव का कोसी और सीमांचल इलाके में मजबूत जनाधार है। आंदोलनकारियों ने जिले की कई मुख्य जगहों मसलन सलखुआ,सिमरी बख्तियारपुर,महिषी, नवहट्टा सहित कई अन्य इलाकों में भी सड़कों पर जाम लगाकर जहां यातायात को पूरी तरह से बाधित कर डाला वहीं बाजार को भी बंद करा दिया ।

आंदोलनकारियों ने सहरसा जिला मुख्यालय के शंकर चौक को जामकर मुख्य बाजार डीबी रोड,बंगाली बाजार,महावीर चौक,पूरब बाजार,कपड़ा पट्टी सहित सभी बाजार को जबरन बंद करा दिया इस जाम और बंदी के दौरान पुलिस पूरी तरह से असहाय नजर आती रही ।इस बंद से आमलोग काफी हलकान और परेशान रहे ।
इस बंदी का बिहार सरकार पर आगे जो भी असर हो लेकिन इस बंदी के बहाने सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर बिहार में अपनी ताकत का अहसास जरूर कराया है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.