


आज कार्यक्रम का आगाज हो चुका है और आज शाम से लेकर कल और कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन यानि सोलह दिसंबर को शाम से लेकर देर रात तक यहां पर सुरों और नृत्यों की दरिया बहने वाली है ।



आज शाम से रात तक क्षेत्रीय कलाकारों की प्रस्तुति के साथ--साथ राजस्थानी नृत्य होगा ।कल एक शाम मैथिली के नाम और आखिरी दिन यानि परसों ख्याति लब्ध बॉलीबुड गायक विनोद राठौर अपनी जादुई आवाज से लोगों को झूमने और नाचने--गाने पर मजबूर करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.