दिसंबर 01, 2015

मधेशियों के समर्थन में “हम और फ्रेंड्स ऑफ आनन्द”

महासचिव राजन आनंद
सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट:- पिछलें तीन महीनों से भारतीय मूल के मधेशी अपने मानवीय और लोकतांत्रिक आधिकारों को लेकर नेपाल में आन्दोलन कर रहे है. उन्हें प्रत्येक दिन बर्बरता पूर्वक कुचला जा रहा है. अब तक पचास से अधिक मधेशी और दो भारतीय नागरिक कि जाने जा चुकी है.लेकिन न तो नेपाल कि असंवेदनशील सरकार झुकने को तैयार है और भारत सरकार का रवैया भी हमेशा उपेक्षापूर्ण है. ऐसे में छात्र “हम और फ्रेंड्स ऑफ आनन्द” ने मधेशियों के समर्थन में उतरने का निर्णय लिया है. 
आगामी 2 दिसम्बर 2015 को अपराह्न् 2 बजे कुवंर सिंह चौक से समाहरणालय तक विरोध मार्च करते हुए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपेगे और दिन के दूसरें चरण में संध्या 04.30 बजे शंकर चौक पर कैंडिल जलाकर मधेशी शहीदों को श्रधांजलि अर्पित करेगें. इसकी जानकारी “हम” के महासचिव राजन आनंद ने दिया.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।