

वहीं संध्या काल में बाहर से आये एक से एक कलाकारों द्धारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.


पालकी यात्रा शहर के सहरसा कालेज मैदान से निकल कर पूरब बाजार होते हुए शहर के विभिन्न व मुख्य महावीर चौक, थाना चौक, शंकर चौक, दहलान चौक आदि क्षेत्रों से भ्रमण करते हुए पुनः स्थल पर पहुंचा.
पूजा स्थल पर आये भक्तजनो के लिए विशेष कर साँई उत्सव समारोह में आने वाले दूर- दूर के साँई भक्तों के लिए भी व्यवस्था की गयी जिसमे महिलाओं, पुरुषों के लिए अलग- अलग भव्य पंडाल में बनाये गए और उनके रहने के सुंदर सुरक्षित व्यवस्था, खाने हेतु भंडारा की व्यवस्था किया गया.
इस अवसर पर समय समय पर भक्तजनो के लिए चाय कॉफी निःशुल्क दिए गए जिसे लोगो ने आनंद उठाया एवं पूजा आरती भजन संकीर्तन में भाग लेकर पुण्य के भागी भी बने.
इस साँई उत्सव समारोह में साँई बाबा तस्वीर एवं किताबों का भी अलग- अलग अनेको स्टॉल लगाये गए. वहीं सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किया गया जिसमे महिलाओं के लिए महिला स्वयं सेवक और पुरुष भक्तजनो के लिए युवास्वयं सेवको को तैनात किया गया.
इस मौके पर साँई चाकर समिति के संयोजक विशाल कुमार बिट्टू ने बताया की यहाँ हर वर्ष इस तरह के आध्यात्मिक साँई उत्सव अब मनाया जाएगा. आज भी बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है और यहाँ आये सभी भक्तजनो के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है. साँई बाबा के दरवार में भक्तजनों के लिए बाहर से कलाकारों को भी मंगाया गया है. भक्तिमय संगीत भजन का आनंद भक्तजन लेंगे इस कार्य कर्म में साँई चाकर समिति के अध्यक्ष् विमल कुमार,सचिव लाल प्रसाद साह,उमेश जायसवाल,अरुण सिंह बैजू सिंह बुक्की यादव, रमन वर्मा ,गौरव कुमार प्रेम कुमार राउत ,अमित सोनी , प्रभु सिंह ,कुणाल कुमार टिंकू ,मनीष कुमार गोबिंद सहित अन्य सदस्यों ने बढ़चढ़ कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अपना योगदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.