सितंबर 14, 2015

आप भी रहिये सावधान, क्योंकि अगलीबारी आपकी की.............

सहरसा टाइम्स की रिपोर्ट:- जा हो बी.डी.ओ. साहेब तूहूँ न बच पैल्हु इ फ्राडबा से. जी हाँ सोनबर्षा प्रखंड के बीडीओ के खाते से 50 हजार रूपया साइबर जगत के ठगो ने ठगी कर ली. बीडीओ के मोबाइल पर कॉल आया कि मैं एसबीआई ब्रांच से बोल रहा हूँ आप अपना एटीएम का पीन नम्बर बताइए, क्योंकि आपके एटीएम को अपडेट करना है. बीडीओ काम में व्यस्त होने के कारण भरोसा कर अपना पीन नम्बर बता दिया. बताते ही उनके खाता से 50 हजार रूपया का निकल लिया गया. रुपया निकलने के उपरांत बीडीओ के मोबाईल पर मैसेज आया मैसेज देख बीडीओ ने स्थानीय एसबीआई पहुंचकर अपने एटीएम् को बन्द कराया।
जड़ा आप सोचिये बीडीओ जैसे जिम्मेदार पदाधिकारी के साथ यह हादसा होता है तब आम आदमी के साथ क्या हो सकता है इसकी कल्पना आप करिये. आप भी रहिये सावधान क्योंकि अगलीबारी आपकी है...........  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।