EXCLUSIVE
* नीतीश जी मुगालते में हैं की वो लोगों के भाग्य नियंता हैं
* नीतीश कुमार राजनीति के वह बाली हैं, जो दूसरों से उधार की शक्ति ले जुगाड़ पर अपना राजनीतिक सफर तय करते रहे हैं
* कोई बाहुबली हो या ना हो लेकिन नीतीश कुमार ऐसे महाबली हैं जिनके सत्ता संरक्षण में झारखंड और बिहार के दर्जनों माफिया और बाहुबली पुष्पित--पल्लवित हो रहे हैं
पटना में "हम" नेत्री लवली आनंद से सहरसा टाईम्स के ग्रुप एडिटर मुकेश कुमार सिंह की खास बातचीत....
![]() |
"हम" नेत्री लवली आनंद |
आज "हम" नेत्री लवली आनंद ने सहरसा टाईम्स से ख़ास बातचीत की और कहा कि जी. कृष्णैया मामले में आनंद मोहन जी के खिलाफ सत्ता की साजिश पर अब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह कहकर पल्ला झाड़ते रहे की कानून अपना कर रहा है. इसके पीछे सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है, लेकिन जे.डी.यू. के प्रवक्ता संजय सिंह की ओर से अखबारों में प्रकाशित बयान ने यह साबित कर दिया है की आनंद मोहन जी की सजा के पीछे नीतीश कुमार की साजिश थी.और वे कोर्ट के कंधे पर बन्दुक रखकर अपने राजनीतिक विरोधियों का सफाया करते रहे. नीतीश कुमार राजनीति के वह बाली हैं, जो दूसरों से उधार की शक्ति ले जुगाड़ पर अपना राजनीतिक सफर तय करते रहे हैं. नीतीश जी मुगालते में हैं की वो लोगों के भाग्य नियंता हैं.असलियत यह है की अगले चुनाव में राज्य की जनता खुद उनका नसीब तय कर चुकी है.देर--सवेर उनके तमाम षड्यंत्रों और अहंकार का मुकम्मल जबाब मिलेगा.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.