

करो कार्यक्रम व बाल मजदूर शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्धघाटन डॉ०जाकिर हुसेन, नारी शिक्षा पर काम कर रही मोहतरमा राबिया खातुन, मोहतरमा, शबनम खातुन ने संयुक्त रूप से किया। समारोह कि अध्यक्षता इंतेजारुल हक ने किया इस समारोह के मौके पर ग्रामीण मुस्लिम बच्चों को शिक्षा से जोड़ने उसे तालीम देकर एक अच्छे इंसान बन कर देश व समाज के नाम रौशन करने पर बल दिया गया, बाल मजदूरी जैसे कोढ़ को समाप्त करने ग्रामीण बच्चियों को भी शिक्षित होने के साथ साथ अपने पैर पर खड़ा होने के लिए एक से एक हुनर से रूबरू होकर उसे इल्म की जरूरत व उसके लिए शिक्षण प्रशिक्षण कार्यकर्म में भागीदारी देकर इल्म सिखने को कहा गया.
समारोह को सबोधित करते हुए डॉ हुसेन ने कहा की हमारा देश बहुत खूबसूरत है इसकी पहचान हिन्दू , मुस्लिम सिख, ईसाई की एकजुटता हमेशा कायम रहेगी पहले हम सब इंसान हैं उन्होंने कहा कि अशिक्षा के कारण बाल मजदूरी बढ़ रहा है सरकार इस दिशा में अरबो रुपये खर्च कर रही है लेकिन सरजमीं पर कही नही दिख रहा है. आज कचरे की ढेर में बच्चे गुम होते जा रहे हैं आज देश का भविष्य हर एक बच्चा हैं लेकिन न की कमी के कारण उनके माँ बाप दलालों गिरफ्त में आकर अपने जिगर के टुकड़े औलाद को शिक्षा से जोड़कर होटलों, ढावे या अन्य ऐसे जगहों में भेज देते जहां बच्चे कि जिंदगी ही समाप्त हो जाती है. इसके लिए उनकी माताओ को सबसे पहले शिक्षा कि जरूरत है. इसलिए बेटी को भी तालीम कि उतनी ही जरूरत है। जिस बच्चे कि माँ शिक्षित है उस घर में खुशियां है कोई समस्या भी उस परिवार में नही रहता बच्चे पढ़ेंगे गरीबी दूर होगी। इस मौके पर मो० शफीक, मो० अनवर आजाद, मदरसा के मौलाना आदि ने भी सम्बोधित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.