
इसतरह से लिंक फेल रहने से बैंक के ग्राहकों में बैंक के प्रति असंतोष बढ़ जाने से बैंक के कर्मियों और ग्राहकों के बीच जल्दवाजी में बैंक के काम करने को लेकर आपसी नोकझोंक भी होती है. अपने ग्राहकों को लिंक फेल रहने के कारण बताते रहे बैंक कर्मी लेकिन ग्राहक आखिर इन्तजार भी कितनी देर करे यह समस्या खड़ी हो गयी लिंक फेल रहने से स्थानीय यूको बैंक सहरसा शाखा में दिन भर ग्राहकों कि भीड़ लगी रही लोग लिंक के आने के इन्तजार में बैठे रहे वही बैंक कर्मी भी ग्राहकों को जल्द सुविधा देने के लिए लिंक का इन्तजार करते दिखे.
इस बावत यूको बैंक के प्रबंधक भगवान दत्त झा ने कहा कि इतनी भीड़ बैंक में इसलिए है कि कई दिनों से रोज घंटो लिंक फेल रहता है जिससे ग्राहकों को परेसानी हो गयी है वही बैंक के कार्य भी बुरी तरह प्रभावित है।बैंक के विशेष सहायक अनंत कुमार वर्मा ने कहा कि बैंक कर्मचारी लिंक के इन्तजार में हैं बगैर लिंक के बैंक के काम सही-सही व समय पर नही हो पाटा है. बरावर लिंक फेल रहने से ग्राहकों को असुविधा होने के कारण परेसानी होती है वही ग्राहक असुरक्षित भी महसूश करते है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.