कृष्णमोहन सोनी की रिपोर्ट:- रोजमर्रा की दौड़भाग वाली जिंदगी की थकान मिटानी है या फिर शादी के बंधन में बंधने हो तो आपका स्वागत करता है होटल संगम बिहार…………………………
.jpg)
.jpg)
होटल के एक कर्मी अजय कुमार ने बताया कि इस होटल की एक अलग खासियत है कि होटल में ठहरने वालो के लिए आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था की भी सुविधा उपलब्ध है, आरामदेह बेडों वाली कमरों के साथ-साथ आधुनिक मॉडलों से लेश रेस्टोरेन्ट पंडाल पैसेज, कुकिंग, मैरेज हॉल , 24 घंटे बिजली a/c none a/c सुविधा युक्त है. होटल में आधुनिक मॉडलों का किचन में बंगाल के कारीगरों द्धारा एक से एक व्यंजनों की सुविधाये ग्राहकों की इच्छानुसार दी जाती है. खूब सूरत सुसज्जित परिसर में मॉर्निग वॉक के समय सजा गार्डन में रंग बिरंगे प्राकृतिक फूलों कि खुशबुओं से आप दिन भर अपने को ताजगी महसूश करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.