
मामला बड़ा और पुलिस को कटघरे में खड़ा करने वाला है.हमने इस बाबत जिले के आला पुलिस अधिकारियों से बात की लेकिन सभी ने हमारे कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार किया.वैसे हमें पता है की हर मामला की तरह इस मामले में भी उनका जबाब तकिया कलाम वाला ही होगा की "वे इस मामले की जांच करते या फिर करवाते हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रतर कार्रवाई होगी".लेकिन हमने भी हार नहीं मानी और सोनवर्षा कचहरी थानाध्यक्ष रुदल पासवान से घटना को लेकर जबाब--तलब कर ही लिया.रुदल जी का कहना था की इस घटना की जांच हो रही है.उन्होनें घटना से मुतल्लिक तमाम जानकारी बड़े अधिकारियों को दे दी है.आगे की कार्रवाई को लेकर अब बड़े अधिकारी ही कुछ बता सकेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.