अधिवेशन में सात सूत्री मांगों का एक प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किये गए जिसमे रनिंग केडर के सभी रिक्त पदों को अविलंब भरने, छुट्टी तथा सिक पर से प्रतिबंध हटाये जाने, ड्यूटी अवधि 10 घंटे से ज्यादा नही लेने, राघोपुर में रेस्ट रूम की व्यवस्था करने, रनिंग स्टॉफ को 36 घंटे के अंदर हेड क्वाटर वापस बुलाने , हेड क्वाटर की ओभर सूट कराकर गाडी कार्य नही कराने,जर्जर रेल आवास को अविलम्ब मरम्मत करने एवं 24 घंटा इमरजेंसी लेत की व्यवस्था करने आदि मांग शामिल है। अधिवेशन में एसोसिएशन के नये पदाधिकारियों का भी चयन किया गया जिसमे शाखा अध्यक्ष आर०के० प्रसाद सिंह , कार्यकारणी अध्यक्ष एच के सिन्हा, सचिव मनोज कुमार, संयुक्त शाखा सचिव एन के निर्मल, संगठन सचिव राजेश कुमार , कोषाध्यक्ष आशिष रंजन, आकंक्षक के.के.धर और शाखा कार्यकारणी सदस्य कुशाग्र, वीरेन्द्र पासवान, कामेश्वर तुरी, मनीष कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, अंगद कुमार को बनाया गया है .
मार्च 17, 2015
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन का अधिवेशन संपन्न
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
*अपनी बात*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.