
यहाँ पर अशोक वाटिका के साथ--साथ लंका और रावण का महल भी बनाया गया .पहले इस दहन कार्यक्रम का उद्दघाटन सदर एस.डी.ओ. प्रशिक्षु आई.ए.एस.अधिकारी पंकज दीक्षित और ए.एस.पी.दिलीप कुमार मिश्रा ने विधिवत फीता काटकर किया.भारी भीड़ की मौजूदगी में फिर हुआ रावण दहन का कार्यक्रम.सबसे पहले सदर एस.डी.ओ.प्रशिक्षु आई.ए.एस.अधिकारी पंकज दीक्षित ने मेघनाद का,ए.एस.पी. दिलीप कुमार मिश्रा ने कुम्भकरण और दोनों ने मिलकर अंत में फिर रावण के पुतले का आग लगी तीर चलाकर दहन किया.इस दौरान वानरी सेना ने लंका दहन भी किया.अपार भीड़ के बीच यह कार्यक्रम शाम शुरू हुआ जो शाम करीब साढ़े आठ बजे संपन्न हुआ.बुराई पर अच्छाई की जीत के इस महान मौके पर अधिकारियों ने कहा की जिस तायदाद में लोग यहाँ ऊफोआष्टःईट होकर इस दहन के हैं उनका यह दायित्वही की वे समाज में व्याप्त बुराई के खात्मा का जिम्मा लें और हर तरह की बुराई का कात्मा करें जिससे हमारे सामने बेहतर भारत की बेमिशाल तस्वीर ताकयामत मौजूं रहे.
असमय रावण दहन का कार्यक्रम काफी हर्षौल्लास से आज संपन्न हो गया.इस पावन मौके पर सहरसा टाईम्स यह दुआ करता है की बुराई का इस जिले में इस रावण दहन के साथ इस तरह से खात्मा हो की अगले वर्ष रावण दहन की जरुरत ही ना पड़े.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.