अगस्त 15, 2013

बिजली विभाग में हंगामा


कहरा प्रखंड के सैंकड़ों लोगों ने बिजली विभाग में जमकर किया हंगामा /विभाग छोड़कर भागे अधिकारी और कर्मचारी
कहरा प्रखंड के सैंकड़ों लोगों ने बिजली विभाग में ना केवल जमकर  हंगामा किया बल्कि विभाग के अधिकारी और कर्मी के खिलाफ आसमानी नारेबाजी भी की.लोगों की उमड़ी भीड़ और हंगामे को देखकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विभाग छोड़कर भाग निकले.इधर गुस्साए लोगों ने विभाग सभी कक्षों में ताला जड़कर विभाग का सारा काम--काज ठप्प कर दिया.एक तो महीनों से लोगों को बिजली नहीं मिल रही है दूजा हर माह उन्हें बिजली बिल जरुर मिल जाते हैं. इन लोगों का कहना है की जदयू के क्षेत्रीय सांसद शरद यादव के कोष से नए ट्रांसफार्मर आये हैं.कहरा प्रखंड के कई गांवों में पिछले दो वर्षों से ट्रान्सफार्मर जले हुए हैं.इनलोगों ने जले हुए ट्रान्सफार्मर को बदलवाने की अर्जी महीनों पूर्व से लगा रखी है. लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी जदयू के नेताओं के साथ मिलकर अट्ठारह,बीस से पच्चीस हजार रूपये एक ट्रान्सफार्मर के लिए घुस मांग रहे हैं.यही नहीं बिना बिजली जलाए ही उनके यहाँ लगातार बिजली बिल भी आ रहे हैं.वे लोग धरने पर बैठे हैं जबतक उन्हें ट्रान्सफार्मर नहीं मिलेंगे वे यहाँ से नहीं जायेंगे.ग्यारह बजे दिन से तीन बजे दिन तक तमाशा चलता रहा तब मौके पर पुलिस पहुंची.ट्रान्सफार्मर महीनों से जले हुए हैं जिन्हें बदलवाने के लिए उनसे बीस से पच्चीस हजार रूपये घुस की मांग की जा रही है.इसी घुस की मांग ने लोगों को आक्रोशित कर दिया जिस वजह से लोग आज हंगामा करने को विवश हो गए.मौके पर पुलिस ने पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी है. जदयू के नेताओं की मिली भगत से बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मी लूट की दरिया में गोते लगा रहे हैं.यह आरोप हम नहीं बल्कि आक्रोशित जनता लगा रही है. नीतीश बाबू देखिये आपके निचले स्तर के नेता क्या गुल खिल रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।