चन्दन सिंह सहरसा टाईम्स: विगत
कई महीनों से चोरी की बढ़ी घटनाओं से आमलोगों के साथ--साथ हलकान और परेशान
सहरसा पुलिस ने आज चैन और सुकून की लम्बी सांस ली है. बताना लाजिमी है की
लम्बे समय से अपने लापरवाह और बिगडैल कार्यशैली के साथ--साथ अपनी दलाली की
छवि से सुर्ख़ियों में रहने वाली सहरसा पुलिस ने आज जरुर चौंकाने वाला काम
किया है.जाहिर तौर पर कम से कम आज सहरसा पुलिस की हौसला आफजाई के साथ--साथ
उसकी पीठ थप--थपायी जानी चाहिए.सहरसा पुलिस ने आज सदर थाना के सराही
मोहल्ले से चोर गिरोह के सरगना के साथ--साथ लाखों का सिगरेट,जर्दा--पत्ती
और पान मशाला बरामद किया है.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.