
इस
पुरे मामले में पुलिस का रवैया काफी गैर जिम्मेवाराना रहा।एक तो समय से
पुलिस ना तो मौक़ा ए वारदात पर पहुंची और ना ही सुबह होने के बाद अस्पताल
पहुंचकर जख्मियों का हाल--चाल पूछना ही मुनासिब समझा। पुलिस
अधिकारी दिलीप मिश्रा,A.S.P का कहना है की पुलिस छानबीन में जुटी हुयी है।तीन लोगों को शक के
आधार पर हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी घटना को
लेकर तफसील से जानकारी दे रहे हैं लेकिन वे महज दो चक्र गोली चलने की बात
ही स्वीकार रहे हैं जबकि गोली बारह चक्र से ज्यादा चली है।बताते चलें
की बीते तीन वर्ष के दौरान सहरसा जिले में डकैती की करीब पंद्रह घटनाएं
घटी हैं लेकिन पुलिस को एक भी मामले के पटाक्षेप में आजतक सफलता नहीं मिली
है।डकैती के मामले में पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली हैं।ऐसे में डकैती की इस
घटना का पुलिस आगे उद्दभेदन कर लेगी,कहना और कयास लगाना फिलवक्त नामुमकिन
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.