
मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट : छेड़छाड़,जोर--जबरदस्ती
और दुष्कर्म की घटनाओं से आज पूरा देश ना केवल मर्माहत है बल्कि उबल और
खौल रहा है।ऐसे में सहरसा जिले के बिहरा थाना के मोकना गाँव से अगवा कर एक
पंद्रह वर्षीय महादलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटी घटना से
मानवता, रिश्ते--नाते,मर्यादा और इंसानियत के एक बार फिर से चिथड़े उड़े
हैं। इस बार झोला छाप डॉक्टर और कम्पाउंडर ने मिलकर नाबालिग की अस्मत लुटी
है।जानकारी के मुताबिक़ घटना बीते 23 मई की देर रात की है। पहले तो झोला छाप
डॉक्टर ने पीड़ित बच्ची को अगवा कर पहले खुद उसकी इज्जत लुटी फिर अपने
कम्पाउंडर दोस्त के साथ मिलकर जमकर उसे नोंचा।

आखिर
क्या हो गया है इस समाज को।क्यों पापियों की संख्यां में बदस्तूर इजाफा हो
रहा है।आखिर कब और कैसे महफूज रह सकेंगी हमारे घर की लाडलियां।कहते हैं की
आप बदलेंगे तो जग बदलेगा।आखिर सुधार और बदलाव की लहर किधर से उठेगी।पल भर
के जिश्मानी भूख मिटाने में आखिर क्यों ये दरिन्दे जीवन भर की टीस और मौत
बाँट रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.