चौथी कक्षा में पढने वाली महज दस वर्षीय
मासूम बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म करके उसकी निर्मम ह्त्या /सोनवर्षा
राज थाना के भादा गाँव की घटना /गाँव के ही चार युवकों के खिलाफ थाना
में मामला दर्ज ///मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट//


वक्त आंसू बहाने और मातम मनाने का था।समय की नजाकत को देखते हुए
सीपीआई के नेता ओमप्रकाश नारायण भी अपनी सियासत चमकाने के लिए यहाँ पहुँच गए। बड़े दुखी लहजे
में नेताजी जहां इस घटना को लेकर बता रहे हैं वहीँ समाज को कोसते हुए
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग भी कर रहे हैं।
इस पूरी
घटना को लेकर पुलिस फिलवक्त ह्त्या के मामले को गंभीरता से लेती हुयी दिख
रही है लेकिन दुष्कर्म को लेकर अभी उसके मन में शंका बरकरार है।यूँ सिमरी
बख्तियारपुर डी.एस.पी सत्यनारायण कुमार कह रहे हैं की पुलिस दोनों पहलुओं
को ध्यान में रखकर जांच में जुटी हुयी
है।बच्ची के कपड़ों को जहां फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है वहीँ
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।फिलवक्त सारे आरोपी घर
छोड़कर फरार हो चुके हैं।
कुछ पल की नासमझी किसी के जीवन भर टीस और मौत का सबब बन जाती है।ऐसे निर्मम अपराध के लिए कड़े कानून की जरुरत तो है ही,जरुरत इस बात की भी है की वर्तमान पीढ़ी को नैतिक मूल्यों और सामाजिक संस्कारों के साथ--साथ मर्यादा और रिश्ते की गर्माहट और उसके मेड़ का भी गंभीरता से पाठ पढ़ाया जाए।व्यक्ति आगे निकलता जा रहा है और हमारे अनमोल संस्कार पीछे छुटते जा रहे हैं।
कुछ पल की नासमझी किसी के जीवन भर टीस और मौत का सबब बन जाती है।ऐसे निर्मम अपराध के लिए कड़े कानून की जरुरत तो है ही,जरुरत इस बात की भी है की वर्तमान पीढ़ी को नैतिक मूल्यों और सामाजिक संस्कारों के साथ--साथ मर्यादा और रिश्ते की गर्माहट और उसके मेड़ का भी गंभीरता से पाठ पढ़ाया जाए।व्यक्ति आगे निकलता जा रहा है और हमारे अनमोल संस्कार पीछे छुटते जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.