रिपोर्ट सहरसा टाइम्स:
बीती रात
सहरसा के सौर बाजार थाना के अर्राहा नहर के समीप पहले से घात लगाए
अपराधियों ने एक मोटरसाईकिल से अपने दो बच्चे और पत्नी के साथ घर लौट
रहे एक युवक पर ताबड़--तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।इस गोलीबारी में 30
वर्षीय रिंकू देवी और उनका आठ वर्षीय मासूम बेटा प्रांजल कुमार दोनों गोली
लगने से मौके पर ही मारे गए जबकि रिंकू के पति अरविन्द यादव उर्फ़
बौआ यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में
भर्ती कराया गया है।इस भीषण खूनी हादसे में छः वर्षीय मासूम प्रांशु कुमार
बाल--बाल बच गया है जिसे किसी तरह की चोट तक नहीं आई है।घटना के सम्बन्ध
में प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ आपसी पुरानी रंजिश में खून के इतने गहरे
छींटे उड़े जिसमें दो इंसानी जान देखते ही देखते इस दुनिया को अलविदा कह
गए।


इस घटना को लेकर पुलिस के अधिकारी अशोक कुमार दास,एस.डी.पी.ओ,सदर,सहरसा भी साफ़ लहजे में घटना की वजह पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद बता रहे हैं।इनकी मानें तो जख्मी अरविन्द यादव के बयान पर तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए सौर बाजार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गयी है,एक के लिए छापामारी जारी है।मुख्य आरोपी सिंटू यादव फरार है।सभी आरोपी पीड़ित के गोतिया---रिश्तेदार और उसी गाँव के रहने वाले हैं।
कहते हैं की जमीन,घर--मकान और सारा वैभव यहीं रह जाता है और लोग दुनिया से कूच कर जाते हैं।आखिर फिर क्यों लोग इस दुनियावी सामानों के लिए लहू के छींटे उड़ाते रहते हैं।
Delhi mai mai hu.lakin etna taza report mujhe padhne ko mila.gud
जवाब देंहटाएंBhagwan kare saharsa time etni uchai pai jai ki koi dur dur tak piche na rahe.