

इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण वशिष्ठ नारायण सिंह ने पहले तो महाराणा प्रताप के विराट वजूद को लेकर चर्चा की।फिर आगे उन्होनें नीरज बबलू के यूथ फोरम को लेकर खासी चर्चा की।वशिष्ठ नारायण सिंह ने यूथ फोरम के लिए कुछ आवश्यक टिप्स भी दिए।श्री सिंह ने कहा की इस फोरम में पारदर्शिता रहे और इसका संचालन एक आचार--संहिता के तहत हो।इस संगठन के माध्यम से वृक्षारोपण और अन्य सामाजिक सरोकार के काम पूर्वाग्रह से मुक्त होकर होने चाहिए।
महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर पहली बार ऐसे भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर एक तरफ जहां नीरज कुमार बबलू ने एक नयी परम्परा की शुरुआत करते हुए कोसी क्षेत्र के लोगों में शौर्य और ओज चस्पां हो इसकी नायाब पहल की है तो वहीँ दूसरी तरफ यूथ फोरम की शुरुआत करके और बाजार में विशाल जुलुस निकालकर अपने दम--खम को भी दिखाने का काम किया है।तटस्थ आँख से देखें तो पुण्य तिथि के बहाने एक तरह से यह नीरज कुमार बबलू का यह शक्ति प्रदर्शन था।यूँ बताते चलें की नीरज कुमार बबलू जदयू के पहले से ही दबंग विधायक माने जाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.