![]() |
आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद |
रिपोर्ट मुकेश कुमार सिंह,सहरसा टाइम्स: मेरा बाप
बेकसूर है।तत्कालीन गोपालगंज डी एम जी कृष्णैया ह्त्या मामले
में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन
आनंद ने आज जनता
की अदालत में न केवल अर्जी लगाई बल्कि मंच से सभा को संबोधित करते हुए
नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हुंकार भी भरी। सहरसा के सोनवर्षा राज के महाराजा
हरिवल्लभ नारायण उच्च विद्यालय प्रांगण में प्रतिपक्षी दलों की संयुक्त
सभा के बैनर तले चेतन आनंद ने अपनी माँ पूर्व सांसद सह कौंग्रेस नेत्री
लवली आनंद के
साथ एक महती सभा को संबोधित किया।अपने भाषण में उसने कहा मेरा बाप बेकसूर
है,उन्हें बिहार के
मुखिया नीतीश कुमार ने साजिश के तहत फंसाकर सजा कराई है।आगे वह पढाई
करके या फिर कुछ भी ऐसा करेगा जिससे वह अपने बाप को न्याय दिलाकर रहेगा।इस
दौरान लवली आनंद ने भी नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली और कहा की आनंद
मोहन और उन्होनें मिलकर नीतीश को लोकसभा तक पहुंचाया।यही नहीं उन्हें बिहार
की गद्दी पर भी बिठाया।लेकिन नीतीश कुमार दगाबाज निकले और उन्होने पटना
हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक अपने वकीलों को खड़ा करके आनंद मोहन जी
को सजा कराई जिससे आनंद मोहन का बिहार में वर्चस्व ही खत्म हो जाए।लवली
आनंद ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर भी नीतीश को घेरा और कहा की
नीतीश जी पहले कोसी क्षेत्र को विशेष क्षेत्र का दर्जा दें फिर बिहार को
विशेष राज्य के दर्जे की बात करें।अपने भाषण के आखिर में आनंद मोहन के बेटे
ने आगामी 23 जनवरी को सहरसा के पटेल मैदान में आनंद मोहन के लिए आयोजित
न्याय मार्च में शामिल होने का लोगों को न्योता दिया।बताना लाजिमी है की
आनंद मोहन की सर्वोच्च न्यालय से आजीवन कारावास की सजा बरकरार रखे जाने के
बाद अब पुनः विचार का एक मौक़ा बच रहा है जिसे आनंद मोहन के परिजन और
समर्थक हर--हाल में भुनाना चाहते हैं।जाहिर तौर पर इस बहाने एक और युवराज
के राजनीति में प्रवेश का संकेत मिल रहा है।
सबसे पहले देखिये सोनवर्षा राज की सड़कों पर बाहुबली आनंद
मोहन के समर्थकों के कारवां को।देखिये यह है सहरसा के सोनवर्षा राज के
महाराजा हरिवल्लभ नारायण उच्च विद्यालय प्रांगण का नजारा।हाथी पर शाही
अंदाज में आनंद मोहन का बेटा चेतन आनंद सवार होकर सभा स्थल की और बढ़ रहा
है।इसी प्रांगण में प्रतिपक्षी दलों की संयुक्त सभा के बैनर तले पूर्व
सांसद बाहुबली आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद और उनकी पत्नी पूर्व सांसद सह
कौंग्रेस नेत्री लवली आनंद एक महती सभा को संबोधित कर रहे हैं।


good wishes to chetan
जवाब देंहटाएंtime wipe up all the memories...never forget human humanity and change with time is call of the day...good luck chetan be Son of Koshi...
good wishes to chetan
जवाब देंहटाएंgood wishes to chetan amit anand
जवाब देंहटाएं