
![]() |
हत्यारिन अंशु देवी |
इनसे मिलिए: अब हम आपको सदर थाना सहरसा में कचरा गाँव से गिरफ्तार कर लायी गयी
बेरहम हत्यारिन से मिलवाने लाये हैं। देखिये यह है अंशु देवी।पति--पत्नी के
पाक रिश्ते का सर कलम करने वाली यह कलयुगी हत्यारिन पत्नी है। पापी
रिश्ते ने इसे इस कदर अंधा बना दिया की पिछले डेढ़ वर्ष से हरियाणा में रहकर
मजदूरी करने वाला दिलीप जब घर लौटा तो इस क्रूर पत्नी ने अपने सगे दामाद
और उसके एक दोस्त के साथ मिलकर उसे परलोक पहुंचा दिया। सात जन्मों तक साथ
निभाने के सारे वायदे यहाँ पापी रिश्ते की बलि चढ़ गया।
पति की दरिंदगी की आपने ढेरो कहानियां सुनी होगी लेकिन एक पत्नी इस कदर हैवान होकर ना केवल अपने पति की ह्त्या में शामिल रहती है बल्कि उसके सामने उसके पति का सर धड़ से अलग कर दिया जाता है और वह पाप के रिश्ते को सींचने के लिए इस खुनी तमाशे का गवाह बनती है।शायद ही आपने ऐसा कभी देखा और सूना होगा।इस क्रूर महिला को कानून आखिर जैसी सजा दे लेकिन जहां रिश्तों में गर्माहट है और जहां रिश्ते की मर्यादा आज भी कायम है वह समाज इसे कभी भी माफ़ नहीं करेगा।
पति की दरिंदगी की आपने ढेरो कहानियां सुनी होगी लेकिन एक पत्नी इस कदर हैवान होकर ना केवल अपने पति की ह्त्या में शामिल रहती है बल्कि उसके सामने उसके पति का सर धड़ से अलग कर दिया जाता है और वह पाप के रिश्ते को सींचने के लिए इस खुनी तमाशे का गवाह बनती है।शायद ही आपने ऐसा कभी देखा और सूना होगा।इस क्रूर महिला को कानून आखिर जैसी सजा दे लेकिन जहां रिश्तों में गर्माहट है और जहां रिश्ते की मर्यादा आज भी कायम है वह समाज इसे कभी भी माफ़ नहीं करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.