अक्टूबर 03, 2012

सेक्स रैकेट का खुलासा

बीते शाम में सदर थाना क्षेत्र के गंगजला चौक स्थित एक टेलरिंग की दूकान से पुलिस ने दो युवकों को एक कम उम्र की लड़की के साथ संदिग्ध अवस्था में रंगे हाथों गिरफ्तार किया.हद की इंतहा देखिये की दूकान को बाहर से बन्द करके उसमें ताला जड़ा हुआ था और भीतर में रंगरलियाँ मनाई जा रही थी.पुलिस को किसी ने इस बात की सूचना दी.पुलिस बिना मौक़ा गंवाए आनन्--फानन में वहाँ पहुंची और ताला तोड़कर दूकान के भीतर से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार एक युवक टेलरिंग दूकान का मालिक एजाज है जबकि दूसरा युवक उसका साथी कमरुद्दीन मांस व्यवसायी है.लड़की मधेपुरा की रहने वाली है.जाहिर तौर प़र पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का खुलासा किया है लेकिन इस देह व्यापार के दलदल में फंसी लड़की का दर्द कलेजे को छलनी और चाक करने वाला है.पुलिस की गिरफ्त में आई लड़की का कहना है की उसके माता--पिता तीन बेटियों के अधेड़ बाप से उसकी शादी रचा रहे थे जिसका उसने विरोध किया तो उसके माँ--बाप ने उसे घर से निकाल दिया.बेघर हुई जब उसे पेट की आग सताने लगी तो उसने देह का सौदा कर लिया.अब उसे एक ग्राहक से एक बार की सेवा में एक हजार रूपये मिलते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।