COLLEGE CAMPUS

![]() |
श्यामा रॉय,प्राचार्या,रमेश झा महिला कॉलेज,सहरसा |
कॉलेज की
प्राचार्या श्यामा रॉय भी मानती है की पेड़ प़र तार को बांधकर बिजली दौडाना बड़े खतरे
की घंटी बजा रहा है लेकिन वे बिजली विभाग से गुहार लगाते--लगाते थक गयी
हैं.इनकी नजर में बिजली विभाग किसी बड़ी घटना का इन्तजार कर रहा है.
इस केम्पस में कई ऐसे वृक्ष है जिसपर बिजली के नंगे तारों को बांधकर बिजली सप्लाई की जा रही
है.हद की इंतहा है यह.कॉलेज आ रही लडकियां इससे डरी--सहमी हैं और इस
जानलेवा खेल के लिए कॉलेज प्रशासन को जिम्मेवार ठहरा रही है तो दूसरी तरफ लड़कियों के
परिजन भी इस तस्वीर को देखकर काफी चिंतित हैं. एक
बड़ी लापरवाही की वजह से थोक में लडकियां मौत के मुहाने पर खड़ी है.आजतक
बड़ा हादसा सिर्फ ऊपरवाले के रहम से नहीं हुआ है.इस कॉलेज में लड़कियों की
जान से खेलने की पूरी तैयारी है.अगर बड़ा हादसा हुआ तो इसकी जबाबदेही कौन
लेगा.सोये तंत्र को आखिर घटना से पहले जागने की आदत क्यों नहीं है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.