जुलाई 06, 2012

मंदिर प़र पथराव से फूटा गुस्सा

शिव मंदिर, तिरंगा चौक
रिपोर्ट चन्दन सिंह: बीती रात सदर थाना के तिरंगा चौक स्थित शिव मंदिर प़र उपद्रवी और असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करने से बौखलाए लोगों ने आज सुबह से तिरंगा चौक को जामकर ना केवल घंटों यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया बल्कि पुलिस--प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.इस दौरान सहरसा के भाजपा विधायक आलोक रंजन भी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए और उपद्रवियों को शीघ्रता से गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.विधायक जी तो आपे से इतने बाहर हो गए की उन्होनें कहा की अगर सरकार इस मामले में शख्त कदम नहीं उठाती है तो वे सरकार के विरोध में काम करेंगे.इस उबले गुस्से के बीच आक्रोशित लोगों ने सहरसा---मधेपुरा पेसेंजर ट्रेन को पॉलीटेक्निक ढाला के समीप ना केवल घंटों रोके रखा बल्कि ट्रेन पर जमकर पथराव और तोड़फोड़ भी की.आस्था पर चोट के सवाल पर स्थिति बद से बदतर हो रही थी.मौके पर डी.एम,एस.पी सहित जिले के तमाम अधिकारी घंटों कैम्प करते रहे और लोगों को समझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन लोग दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर डटे रहे.
छातापुर के जदयू विधायक नीरज कुमार बबलू के हस्तक्षेप से मामले को करीब डेढ़ बजे दिन में शांत कराया जा सका.इस मामले में एस.पी.ने सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद निजामुद्दीन को तत्काल निलंबित करते हुए इन्स्पेक्टर सदर को आठ लोगों पर नामजद और पचास से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ सदर थाना में काण्ड दर्ज करने का निर्देश दिया है.इसके अलावे एस.पी.ने तिरंगा चौक पर एक पुलिस कैम्प लगाने के भी निर्देश दिए हैं.फिलवक्त पुरे इलाके में तनाव है लेकिन स्थिति पूरे नियंत्रण में है.
जाम खत्म कराने के बाद भी यहाँ की स्थिति काफी तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.अधिकारियों और कुछ जन प्रतिनिधियों ने मिलकर लोगों के फुंफकार मारते गुस्से को तो भारी मशक्कत के बाद तत्काल शांत करा लिया है लेकिन पुलिस--प्रशासन के अधिकारियों को इतने प़र ही चुप नहीं बैठना चाहिए.सबसे पहले उन्हें शरारती तत्वों को ढूंढ़कर उन्हें शख्त से शख्त सजा दिलानी होगी जिससे इस तरह की कभी कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की एक बार फिर से पुनरावृति नहीं हो.ऐसी घटना समाज के लिए कलंक है.समाज के लोगों को भी सामाजिक समरसता बनी रहे इसके लिए मजबूती से आगे आकर पहल करनी चाहिए.
                                                        विडियो  के लिए क्लीक करे  ----
                                      http://youtu.be/5RwA749bQGw

2 टिप्‍पणियां:

  1. नितीश सेक्युलर इनको भी मुवाजा देगा आजम खान कि तरह ....

    जवाब देंहटाएं
  2. Hame apne vibek se kaam lena chahiye, galat to huwa hai aur dosiyo ko kari saja bhi milni chahiye but hame apne sahar me santi aur aapsi bhaichara banaye rakhna hoga...we all togather one...

    जवाब देंहटाएं


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।