रिपोर्ट चन्दन सिंह : सदर थाना क्षेत्र के रूपनगरा गाँव में आज दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे तीन अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर दबोच लिया.अभय यादव नाम का यह लुटेरा अपने दो अन्य साथियों के साथ इस गाँव के रास्ते सहरसा की ओर जा रहा था.रास्ते में इसने मोहम्मद नियमान आलम नाम के एक मोटर साईकिल सवार को पहले तो रोका फिर पहले उसकी मोबाइल छीन ली और पुनः उसकी गाड़ी छीनने लगा.पीड़ित युवक ने थोड़ा सा प्रतिरोध किया की इन अपराधियों ने उसपर गोली चला दी.किस्मत अच्छी थी की वह बाल--बाल बच गया.पीड़ित युवक पहले तो जान बचाकर भागा फिर उसने जोर--जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया.आसपास के लोग चीख सुनकर चारों तरफ से जमा होने लगे और लुटेरों को खदेड़ना शुरू कर दिया काफी मसकत के बाद एक अपराधी को ग्रामीण ने गिरफ्त में लेकर उसकी जमकर धुनायी भी की.ग्रामीणों ने इस अपराधी के पास से दो खतरनाक हथियार और बारह जिन्दा कारतूस भी बरामद किये.बताना लाजिमी है की लोगों ने लुटेरे की मोटरसाईकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया.बाद में इस घटना की सूचना लोगों ने सदर थाने को दी.पुलिस ने आकर इस लुटेरे को अपनी गिरफ्त में लेकर गहराई से तफ्तीश शुरू कर दी है.मालूम हो की पुलिस के हाथ लुटेरे के दो हथियार तो आये लेकिन बारह में से महज चार गोली ही उसकी हाथ लगी.जाहिर सी बात है की किसी ने अफरातफरी में आठ गोली गायब कर दिए.जुलाई 01, 2012
गिरफ्त में आया लुटेरा
रिपोर्ट चन्दन सिंह : सदर थाना क्षेत्र के रूपनगरा गाँव में आज दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दे रहे तीन अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर दबोच लिया.अभय यादव नाम का यह लुटेरा अपने दो अन्य साथियों के साथ इस गाँव के रास्ते सहरसा की ओर जा रहा था.रास्ते में इसने मोहम्मद नियमान आलम नाम के एक मोटर साईकिल सवार को पहले तो रोका फिर पहले उसकी मोबाइल छीन ली और पुनः उसकी गाड़ी छीनने लगा.पीड़ित युवक ने थोड़ा सा प्रतिरोध किया की इन अपराधियों ने उसपर गोली चला दी.किस्मत अच्छी थी की वह बाल--बाल बच गया.पीड़ित युवक पहले तो जान बचाकर भागा फिर उसने जोर--जोर से शोर मचाना शुरू कर दिया.आसपास के लोग चीख सुनकर चारों तरफ से जमा होने लगे और लुटेरों को खदेड़ना शुरू कर दिया काफी मसकत के बाद एक अपराधी को ग्रामीण ने गिरफ्त में लेकर उसकी जमकर धुनायी भी की.ग्रामीणों ने इस अपराधी के पास से दो खतरनाक हथियार और बारह जिन्दा कारतूस भी बरामद किये.बताना लाजिमी है की लोगों ने लुटेरे की मोटरसाईकिल को भी अपने कब्जे में ले लिया.बाद में इस घटना की सूचना लोगों ने सदर थाने को दी.पुलिस ने आकर इस लुटेरे को अपनी गिरफ्त में लेकर गहराई से तफ्तीश शुरू कर दी है.मालूम हो की पुलिस के हाथ लुटेरे के दो हथियार तो आये लेकिन बारह में से महज चार गोली ही उसकी हाथ लगी.जाहिर सी बात है की किसी ने अफरातफरी में आठ गोली गायब कर दिए.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
*अपनी बात*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.