रिपोर्ट - चन्दन सिंह : बीते देर शाम सदर थाना के काफी भीड़--भाड़ वाले इलाके गंगजला चौक प़र एक मनचले ने ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही एक कॉलेज छात्रा के बदन प़र पीछे से कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया.जहरीले पदार्थ के असर से लड़की के बदन में जलन होने लगी और वह छटपटाने लगी.लेकिन इस लड़की की हिम्मत देखिये की इसने उस मनचले को खदेड़ कर ना केवल दबोच लिया बल्कि उसकी जमकर धुनायी भी कर दी.सबकुछ फ़िल्मी स्टाईल में हो रहा था.फिर क्या था स्थानीय लोग भी लड़की की मदद में आगे आये और उन्होनें भी मनचले की जमकर धुनायी कर डाली.इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.पुलिस फ़ौरन मौके प़र पहुंची और आरोपी मनचले को अपने कब्जे में लेकर सदर थाना चली आई.अधर लड़की को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज हो रहा है.चिकित्सक उसकी स्थिति खतरे से बाहर बता रहे हैं.छेड़छाड़ की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.छेड़छाड़ के इस बेहद खतरनाक तरीके से पूरे इलाके में ना केवल सनसनी फैल गयी है बल्कि लोग हैरत में किंकर्तव्यविमूढ़ भी हैं. एक उम्र दराज आदमी आखिर ऐसी ओछी हरकत करके क्या हासिल करना चाहता था,एक बड़ा सवाल सामने खड़ा है. जून 23, 2012
रिपोर्ट - चन्दन सिंह : बीते देर शाम सदर थाना के काफी भीड़--भाड़ वाले इलाके गंगजला चौक प़र एक मनचले ने ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही एक कॉलेज छात्रा के बदन प़र पीछे से कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया.जहरीले पदार्थ के असर से लड़की के बदन में जलन होने लगी और वह छटपटाने लगी.लेकिन इस लड़की की हिम्मत देखिये की इसने उस मनचले को खदेड़ कर ना केवल दबोच लिया बल्कि उसकी जमकर धुनायी भी कर दी.सबकुछ फ़िल्मी स्टाईल में हो रहा था.फिर क्या था स्थानीय लोग भी लड़की की मदद में आगे आये और उन्होनें भी मनचले की जमकर धुनायी कर डाली.इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.पुलिस फ़ौरन मौके प़र पहुंची और आरोपी मनचले को अपने कब्जे में लेकर सदर थाना चली आई.अधर लड़की को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज हो रहा है.चिकित्सक उसकी स्थिति खतरे से बाहर बता रहे हैं.छेड़छाड़ की इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.छेड़छाड़ के इस बेहद खतरनाक तरीके से पूरे इलाके में ना केवल सनसनी फैल गयी है बल्कि लोग हैरत में किंकर्तव्यविमूढ़ भी हैं. एक उम्र दराज आदमी आखिर ऐसी ओछी हरकत करके क्या हासिल करना चाहता था,एक बड़ा सवाल सामने खड़ा है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
*अपनी बात*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.