जून 13, 2012

पोल--खोल यात्रा सहरसा

 रिपोर्ट 
चौधरी महबूब अली कैसर,प्रदेश अध्यक्ष,कॉंग्रेस,बिहार
चन्दन सिंह, सहरसा : आज सहरसा के सुपर बाजार स्थित कला भवन में बिहार प्रदेश कॉँग्रेस कमिटी के बैनर तले कोंग्रेसियों ने नीतीश सरकार पर ना केवल जमकर भड़ास निकाली बल्कि उनकी नाकामियों और गलतियों का काला चिटठा भी खोला.इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के महासचिव सह बिहार प्रभारी गुलचैन सिंह चारक और कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी महबूब अली कैसर भी मौजूद थे.दिन ग्यारह बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम चार बजे शाम तक चला. यहाँ उमड़ी भीड़ नीतीश सरकार को ललकारने के लिए जमा हुयी थी. फुंफकार मारते कोंग्रेसियों का कहना है की एसी--बीसी बिल में घोटाला,विभिन्य योजनाओं में लूट और केंद्र प्रायोजित सभी 18 योजनाओं में बिहार सरकार द्वारा व्यापक लूट मचाई गयी है. बिहार में हासिये पर खड़ी और अपनी राजनीतिक ज़मीन फिर से तलाशती कॉँग्रेस को आगे इस यात्रा से क्या फायदा होगा इसपर पुख्ता तौर प़र भी अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.लेकिन इस यात्रा के बहाने कॉंग्रेसी जनता के बीच पहुंचकर जहां वर्तमान सरकार की विफलताओं को गिना रही है वहीँ अब उसे मौका मिले की अर्जी भी लगा रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।