पिछले तीन सालों से आतंक का राज कायम कर कोसी प्रमंडल सहित सीमावर्ती कई जिलों में अपराध--दर अपराध को अंजाम देने वाले दुर्दात और कॉन्ट्रेक्ट किलर अपराध सरगना भगवान रॉय को सहरसा पुलिस ने बड़े नाटकीय ढंग से सदर थाना के नयाबाजार के एक घर से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्टल,तीन जिन्दा कारतूस और करीब तीस की संख्यां में सिम कार्ड बरामद किये.भगवान रॉय की गिरफ्तारी को एक बहुत बड़ी कामयाबी बताते हुए सहरसा के पुलिस अधीक्षक अजीत सत्यार्थी ने कहा की यह अपराध सरगना बिहार के अपराध जगत का बेताज बादशाह और अभी नेपाल जेल में बन्द पप्पू देव का खासम--खास शूटर है जो उत्तर बिहार के कद्दावर ठेकेदार प्रेम रंजन सिंह की ह्त्या करने की नीयत से सहरसा में ठहरा हुआ था.महज तीन वर्ष की अवधि में एक से बढ़कर एक बड़े अपराध को अंजाम देकर खौफ और दहशत के दूसरे नाम के रूप में मशहूर था. प्रेम रंजन सिंह नाम के समृद्ध और नामचीन ठेकेदार की ह्त्या की सुपारी लेकर सहरसा के नया बाजार में ठिकाना बनाए इस अपराधी को दबोचने के लिए सहरसा पुलिस लम्बे समय से रणनीति बना रही .पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्टल,तीन जिन्दा कारतूस और करीब तीस की संख्यां में सिम कार्ड बरामद किये हैं.हांलांकि उसके पास कारबाईन और ए.के.सैंतालिस जैसे बड़े हथियार भी थे जिसे उसने अपने किसी अन्य साथी के हवाले कर दिया है.इस अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस अधीक्षक फुले नहीं समा रहे हैं.उन्होनें इस अपराधी को लेकर विस्तृत जानकारी दी.इस अपराधी के पास से बरामद सिम कार्ड को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा की इसका उपयोग यह पैसे वाले लोगों से रंगदारी मांगने के लिए करता था.हमेशा से पानी प़र डंडा मारने और लकीर की फकीर बनी रहने वाली सहरसा पुलिस के लिए ये दिन निश्चित रूप से कामयाबी का दिन है.अप्रैल 17, 2012
अपराध सरगना भगवान रॉय गिरफ्तार
पिछले तीन सालों से आतंक का राज कायम कर कोसी प्रमंडल सहित सीमावर्ती कई जिलों में अपराध--दर अपराध को अंजाम देने वाले दुर्दात और कॉन्ट्रेक्ट किलर अपराध सरगना भगवान रॉय को सहरसा पुलिस ने बड़े नाटकीय ढंग से सदर थाना के नयाबाजार के एक घर से गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्टल,तीन जिन्दा कारतूस और करीब तीस की संख्यां में सिम कार्ड बरामद किये.भगवान रॉय की गिरफ्तारी को एक बहुत बड़ी कामयाबी बताते हुए सहरसा के पुलिस अधीक्षक अजीत सत्यार्थी ने कहा की यह अपराध सरगना बिहार के अपराध जगत का बेताज बादशाह और अभी नेपाल जेल में बन्द पप्पू देव का खासम--खास शूटर है जो उत्तर बिहार के कद्दावर ठेकेदार प्रेम रंजन सिंह की ह्त्या करने की नीयत से सहरसा में ठहरा हुआ था.महज तीन वर्ष की अवधि में एक से बढ़कर एक बड़े अपराध को अंजाम देकर खौफ और दहशत के दूसरे नाम के रूप में मशहूर था. प्रेम रंजन सिंह नाम के समृद्ध और नामचीन ठेकेदार की ह्त्या की सुपारी लेकर सहरसा के नया बाजार में ठिकाना बनाए इस अपराधी को दबोचने के लिए सहरसा पुलिस लम्बे समय से रणनीति बना रही .पुलिस ने उसके पास से एक विदेशी पिस्टल,तीन जिन्दा कारतूस और करीब तीस की संख्यां में सिम कार्ड बरामद किये हैं.हांलांकि उसके पास कारबाईन और ए.के.सैंतालिस जैसे बड़े हथियार भी थे जिसे उसने अपने किसी अन्य साथी के हवाले कर दिया है.इस अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस अधीक्षक फुले नहीं समा रहे हैं.उन्होनें इस अपराधी को लेकर विस्तृत जानकारी दी.इस अपराधी के पास से बरामद सिम कार्ड को लेकर पुलिस अधीक्षक ने कहा की इसका उपयोग यह पैसे वाले लोगों से रंगदारी मांगने के लिए करता था.हमेशा से पानी प़र डंडा मारने और लकीर की फकीर बनी रहने वाली सहरसा पुलिस के लिए ये दिन निश्चित रूप से कामयाबी का दिन है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
*अपनी बात*

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.