अप्रैल 17, 2012

बिजली ने ढाया कहर

 सहरसा के सोनवर्षा राज चौक प़र एक सवारी गाड़ी जिसमें बाराती लदे थे बिजली करेंट की चपेट में आ गयी जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.एक और व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी जबी घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुयी है.सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल सहरसा में चल रहा है.घायलों में चार बच्चे शामिल हैं.घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बाराती लड़ी सवारी गाड़ी सोनवर्षा राज चौक पर खड़ी थी.बाराती वहाँ रूककर पीछे से आ रही अन्य गाड़ियों का इन्तजार कर रहे थी.अचानक बराती उस गाड़ी में बैठने लगे.कुछ बच्चे गाड़ी की छत पर चढ़ गए.गाड़ी के ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजर रहा था.बच्चों ने उसे नहीं देखा और उनके हाथ उस तार से सट गए और देखते ही देखते बिजली का करेंट पूरी गाड़ी में दौड़ गया और लोग आग में जलने लगे.अफरातफरी मच गयी.कोई कुछ समझ नहीं पा रहा था की अचानक क्या हो गया.जबतक लोगों की समझ में कोई बात आती तबतक मोहम्मद जुबेद नाम के एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी और सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.आनन्--फानन में जख्मियों को सदर अस्पताल लाया गया जहां दोपहर बाद एक और व्यक्ति की मौत हो गयी.अभी छः लोग घायल हैं जिसमें तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुयी है.एक बड़े हादसे ने शादी को तो बदरंग कर ही दिया कुछ जिंदगियों को छिनकर उसके परिवार को भी दोजख मयस्सर कर दिया. बहरहाल तीन लोगों की हालत नाजुक है जिसे बचा पाना सहरसा स्वास्थ्य महकमा के लिए एक बड़ी चुनौती है.

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।