अप्रैल 07, 2012

बड़े जालसाज हुए गिरफ्तार

बीती रात सहरसा पुलिस ने सदर थाना के पूरब बाजार और शंकर चौक स्थित एक फोटो स्टेट की दूकान में छापा मारकर फर्जी वोटर आई.डी.कार्ड,ड्राईविंग लाईसेंस,पेन कार्ड सहित स्कूल--कॉलेजों से लेकर तमाम तरह के प्रमाण पत्रों की हुबहू नक़ल करने वाले बड़े और शातिर गिरोह का खुलासा किया.पुलिस ने तीनों दुकानों से ना केवल थोक में नकली कागजात और सर्टिफिकेट बरामद किये बल्कि इस गोरखधंधे में लगे पाँच शातिर युवकों भी गिरफ्तार किया.सामने नगर परषिद का चुनाव है और पुलिस को कुछ समय पूर्व से यह सूचना मिल रही थी की सहरसा की कुछ फोटो स्टेट दुकानों में इस तरह के फर्जीवाड़े का काला खेल चल रहा है.पिछले माह इस जिला की कमान संभालने वाले पुलिस अधीक्षक अजीत सत्यार्थी ने अपराध नियंत्री पदाधिकारी एस.आई चन्दन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर ऐसे नक्कालों को चिन्हित करने का निर्देश दिया था.इस टीम ने एक सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद आज इस गिरोह की शिनाख्त कर ली और इसी का फलाफल है की देर शाम एस.डी.ओ राजेश कुमार और एस.डी.पी.ओ राज कुमार कर्ण,पुलिस इन्स्पेक्टर गणपति ठाकुर के नेतृत्व में सदर थाना क्षेत्र के पूरब बाजार की दो और शंकर चौक की एक फोटो स्टेट की दूकान में छापामारी हुयी जिसमें ना केवल कई फर्जी सामान बरामद हुए बल्कि पाच नक्कालों को भी हिरासत में लिया गया.पुलिस ने भारी मात्रा में उन सामानों को भी अपने कब्जे में लिया है जिसके दम प़र इस कारोबार को चलाया जा रहा था.पुलिस शख्ती से इन नक्कालों से पूछताछ में जुटी हुई है की इनके तार कहाँ तक फैले हुए हैं.
एक बड़े जालसाज गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ है.यह केवल पुलिस के लिए कामयाबी की बात नहीं है बल्कि इससे आमलोगों ने भी राहत की सांस ली है.पुलिस की यह कामयाबी उसकी पीठ थप--थपाने के लिए काफी है.हम ये दुआ करते हैं की पुलिस की इस कामयाबी का ग्राफ काफी बड़ा हो जिससे आमलोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।