

लम्बे समय से एक बेहतर ट्रेन की बात जोह रहे कोसी वासियों की आखिरकार आज मन की मुराद पूरी हुई.आज से सहरसा से पटना के लिए राज्यरानी एक्सप्रेस का शुभारम्भ हुआ.
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव,खगड़िया के सांसद दिनेश चन्द्र यादव,सहरसा के बीस सूत्री प्रभारी मंत्री जीतन राम मांझी, स्थानीय भाजपा विधायक आलोक रंजन और समस्तीपुर रेलखंड के डी.आर.एम सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने एक साथ हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना.यह ट्रेन सहरसा से पटना और पटना से सहरसा चार घंटे में पहुंचेगी.हांलांकि आज यह ट्रेन सुबह के सवा नौ बजे बजे सहरसा से रवाना हुई लेकिन इस ट्रेन का समय सहरसा से सुबह सात बजे और पटना से दिन के 12.45 मुक़र्रर है.बताना लाजिमी है की इस ट्रेन के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में काफी ख़ुशी है की यह ट्रेन महज चार घंटे में अपना सफ़र पूरा करेगी लेकिन लोगों को यह मलाल है की उनकी वर्षों से एक रात्रि सेवा की ट्रेन की मांग थी जिसे आज तक किसी रेल मंत्री ने पूरा नहीं किया.काश यही ट्रेन रात में चलाई जाती.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.