अक्तूबर 03, 2011

दबंगों के कहर से थर्राया महादलित टोला

 ०३-१०-२०११            

बदले निजाम में भी दबंगों पर लगाम कसना मील का पत्थर साबित हो रहा है.रात के अंधेरों से लेकर दिन के उजाले में दबंग अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. बीते कल सहरसा जिले के सौर बाजार थानान्तर्गत सहुरिया पश्चिमी गाँव के राम टोला में दबंगों का ऐसा कहर बरपा जिससे यमराज की रूह भी थर्रा उठे.दिन के करीब नौ बजे उसी गाँव के संपन्न और रसूखदारों ने एक साथ करीब सौ की संख्यां में इस महादलित टोले पर हमला बोल दिया और एक तरफ से डेढ़ दर्जन से ज्यादा महादलितों के घरों को तोड़--फोड़ कर जमीनदोज कर दिया.घर के जिन लोगों ने इस आक्रमण का विरोध किया उनकी जमकर धुनाई की गयी.पुरे टोले में यकायक दबंगों की सुनामी आ गयी.घर की महिलायें अस्मत बचाने के लिए इधर से उधर भागती रहीं.किसी की साड़ी खिंची गयी तो किसी के साथ इससे भी बुरा बर्ताव हुआ.इस बर्बर हमले के दौरान दबंगों ने ना केवल घर को भारी नुकशान पहुंचाए बल्कि इनके घर में लूटपाट भी मचाई.आभी आलम यह है की महादलित के अनगिनत परिवार बेघर होकर दहशत और खौफजदा हैं की आगे उनके साथ ना जाने क्या होगा.इतनी बड़ी घटना के कारण की बात करें तो इस महादलित टोले के लोग दुर्गा पूजा में इन दबंगों के घर जाकर माँ दुर्गे को खुश करने के लिए हर साल ढोल बजाते थे जिसके बदले उन्हें कुछ अनाज दिए जाते थे.लेकिन इस बार इन महादलितों ने कुछ ज्यादा पैसे और अनाज की मांग की.दबंगों ने इन्हें पुराने तौर तरीके से ही ढोल बजाने के लिए विवश किया जिसका इन महादलितों ने ना केवल प्रतिकार किया बल्कि वे ढोल बजाने नहीं गए.बस इसी वजह से आज यह ग़दर मचाया गया.घटना के बाद जिले के पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को और बिगड़ने से रोका.अधिकारी ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और 34 लोगों पर नामजद के अलावे करीब 75 अज्ञात के विरुद्ध काण्ड दर्ज करवाकर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू करवा दी है.इतना ही नहीं इस टोले में एक मेजिस्ट्रेट और दो दर्जन जवानों की भी तैनाती कर दी गयी है.
आज हम आपको लेकर ऐसे टोले में आये हैं जहां महादलितों का करीब 50 परिवार बसता है.यह सौर बाजार प्रखंड के सहुरिया पश्चिमी गाँव स्थित एक टोला है.आज सुबह करीब नौ बजे इस टोले पर गाँव के ही दबंगों का कहर बरपा.दबंगों ने यहाँ करीब सौ की संख्यां में आकर ना केवल जमकर उत्पात मचाया बल्कि डेढ़ दर्जन से ज्यादा इन गरीबों के आशियानों को ज़मीन पर धराशायी भी कर दिया.जो जिधर मिला उसकी जमकर धुनाई की.महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए इन बहशी दरिंदों ने इन गरीबों के घर जमकर लूटपाट भी मचाया.करीब ढाई से तीन घंटे तक इन खूंखार भेड़ियों का कहर यहाँ बेदर्दी से बरपता रहा.आप खुद ही देखिये यहाँ गरीबों के  मामूली से घर किस तरह ज़मीन दोज होकर सत्तासीनों को मुंह चिढ़ा रहे हैं.विकास से कोसो दूर इस टोले में आज इन महादलितों का सबकुछ छिन चुका है.देखिये बच्चे--बूढ़े सभी अपने टूटे और बिखड़े आशियानें को कितनी कातर आँखों से निहार रहे हैं.तस्वीर खुद ब खुद यहाँ मचे कोहराम की कहानी बयाँ कर रहे हैं.इस नवरात्र में घर--घर जाकर ढोल नहीं बजाने की इन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है जिसे ये आने वाली कई पीढ़ी तक नहीं भूल पायेंगे. 
देखिये इस बूढी अम्मा को किस तरह से अपनी मामूली घर की इस बड़ी तबाही को अपनी कातर निगाहों से बस निहारे जा रही है.टोले में हर तरह घर गंवाने वाले बच्चे से लेकर बूढ़े तक अपने सपनों के इस महल को खोने का मातम मना रहे हैं.
राजेश कुमार,एस.डी.ओ,सदर,सहरसा.

अमेरिका देवी पीड़ित
घटना बड़ी थी.पुलिस अधीक्षक जिले से बाहर हैं.ऐसे में एस.डी.पी.ओ और एस.डी.ओ ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को और बिगड़ने से रोका.जाहिर तौर पर गाँव में दहशत और तनाव दोनों माहौल है.गाँव पुलिस छावनी में तब्दील है.पुलिस जवान गस्त लगा रहे हैं. मौके पर पहुँचे अधिकारी जहां घटना के कारण का खुलासा कर रहे हैं वहीँ आरोपियों पर कठोर कारवाई किये जाने का भरोसा भी दिला रहे हैं.इनकी माने तो घटना बड़ी है.अधिकारी गहराई से अभी जांच में जुटे हैं.इस मामले में 34 नामजद आरोपियों के साथ--साथ करीब 75 अज्ञात लोगों पर सौर बाजार थाना में न्याय सम्मत धाराओं में काण्ड दर्ज कर लिया गया है.मौके पर एक मैजिस्ट्रेट और दो दर्जन जवान तैनात किये गए हैं.आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी.यहाँ पर हुई तबाही में क्षति का आंकलन किया जा रहा है.सरकारी स्तर पर जैसी और जितनी मदद इन पीड़ितों को मिलनी चाहिए वे फौड़ी तौर पर इन्हें देने की कोशिश की जा रही है.

इस घटना को लेकर पूरे गाँव में तनाव और दहशत का माहौल है.अभी पूजा का समय है.जिला मुख्यालय से लेकर पूरे जिले में शान्ति और अमन कायम रखना पुलिस और प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है.ऐसे में इस वाकये ने पुलिस--प्रशासन की नींद उड़ा के रख दी है.मामला गाँव के दबंग यादवों से जुड़ा है जाहिर तौर पर आगे खूब सियासत भी होगी.पुलिस और प्रशासन के लिए इस मामले का पटाक्षेप जल्द और सही तरीके से कर पाना कहीं से आसान नहीं होगा.पूजा के ढोल ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।