फ़रवरी 15, 2017

शरद यादव और आपदा मंत्री का मंगवार दौरा

सोनवर्षा राज से गजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट-----
 बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के मंगवार पंचायत के दुर्गापुर गांव मे क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का आधे दर्जन से अधिक सड़को का उद्धाटन करने  के मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्य सभा सदस्य शरद यादव ने कहा की देश के किसी ना किसी राज्य में घुमते ही रहते हैं !

 दुनिया के किसी भी किताब को पढ़लें हमारा मानना है जनता के बीच जो ज्ञान मिलता है वह किसी किताब में नही मिलता हैं । वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की सरकार किसान मजदूर विरोधी है । वादा खिलापी है! उसने जो वादा किया वह पुरी नहीं की।
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री प्रो0 चन्द्रशेखर यादव ने जनता को सम्बोधित करते हुये कहा कि सूबे की सरकार में किसी खास का नही  वह आम आदमी का चौमुखी विकास हो रहा है । शराब बंदी एक अच्छा फैसला है सरकार का ।नशा गरीबो का दुश्मन था। प्रखंड क्षेत्र के रघुनाथपुर पंचायत के संथाली टोला मे पीसीसी, काशनगर ओपी के समीप पीसीसी, अतलखा के नरहैया मे पीसीसी, वरैठ पंचायत के अमृता गांव मे मिट्टी सोलिंग, मोकमा पंचायत मे मिट्टी सोलिंग सहित विभिन्न सड़को का उद्धाटन किया ।                                   साथ ही मंगवार गॉव स्थित सुविधा विहीन अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र मे सुव्यवस्थित करने की मांग सैकड़ो ग्रामीणो ने किया जिस पर शरद यादव ने स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लेते हुए अविलंब व्यवस्था सुधार करवाने का आश्वासन दिया।  क्षेत्र के अतलखा चौक सहित दर्जनो जगह पर कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहना कर स्वागत किया । कार्यक्रम के उपरांत सड़क दुर्घटना मे हुई शिक्षिका सरिता कुमारी की मौत पर एवं वरिष्ठ नेता राजेंद्र विश्वास के परिजनो से मुलाकात कर शोक प्रकट करते हुए सांत्वना दिया ।
आयोजित कार्यक्रम का अध्यक्षता सोनवर्षा प्रखंड अध्यक्ष जय कुमार सिंह ने किया । मौके पर सिंघेश्वर के विधायक रमेश ऋषिदेव, स्थानीय विधायक रत्नेश सादा, पूर्व विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, जिला अध्यक्ष धनिकलाल मुखिया, पूर्व जिप सदस्य सियाराम यादव, महादलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद सादा, कुशो सादा, विधायक प्रतिनिधि नवल विश्वास, इन्द्रदेव साह , मंगवार के मुखिया विकास कुमार सिंह, समिति सदस्य चंदन कुमार सिंह, चन्दन यादव, मुखिया प्रतिनिधि खेलन झा, मुकेश कुमार झा, गोपाल मंडल, चूडामणि झा, पिंकू कुमार मंडल, झिटकिया पूर्व मुखिया उमा देवी, सहित दर्जनो कार्यकर्ता ने सम्बोधित किया!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।