सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट---
बिहार विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने बयान दिया की यदि लड़कियों के हॉस्टल, विद्द्यालयों, कॉलेजो में पुरुष कर्मचारी रहेंगे तो रेप जैसे वारदात स्वाभाविक है।
गौरतलब है कि वैशाली के SC/ ST छात्रावास में विगत दिन एक छात्र की मौत हुई थी जिस पर रालोसपा विधायक ललन पासवान ने भी जाँच करने के दौरान लड़कियों से आश्चर्यचकित करने वाला सवाल किया था और अब बीजेपी के प्रेम कुमार दोनों का बयान सिर्फ दलितों ही नही बल्कि नारी जगत के लिए कितना शर्मनाक है इसकी व्यख्या आप खुद कर सकते है।

गौरतलब है कि वैशाली के SC/ ST छात्रावास में विगत दिन एक छात्र की मौत हुई थी जिस पर रालोसपा विधायक ललन पासवान ने भी जाँच करने के दौरान लड़कियों से आश्चर्यचकित करने वाला सवाल किया था और अब बीजेपी के प्रेम कुमार दोनों का बयान सिर्फ दलितों ही नही बल्कि नारी जगत के लिए कितना शर्मनाक है इसकी व्यख्या आप खुद कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.