पाकिस्तान के लिए लड़ोगे तो रूपये भी मिलेंगे और जन्नत भी......
एक बेटा अपने बाप पर आतंकी बनाने का लगा रहा आरोप.......
बिहार में आतंकी बनाने के मिल रहे हैं संकेत..........
खुफिया एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती.......
बिहार के सुपौल से लेकर मुंगेर तक तार जुड़े होने की आशंका.......
हम जो सच अपने पाठकों को बताने जा रहे हैं वह एक बेटे की जुबानी बताने जा रहे हैं । एक बेटे ने अपने पिता पर एक ऐसा गंभीर आरोप लगाया है की जिसे सुनकर आप ना केवल हैरान हो जाएंगे बल्कि आपके पाँव के नीचे की जमीन ही खिसक जायेगी । सुपौल जिला मुख्यालय के वार्ड संख्यां 5 के रहने वाले राजाउद्दीन ने अपने पिता शाहबुद्दीन पर उसे आतंकवादी बनाने का दबाब डालने का बेहद गंभीर और संगीन आरोप लगाया है । बेटे ने ना केवल मौखिक आरोप लगाया है बल्कि थाना पहुँच कर शिकायत भी की है ।
उसने थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है की उसे कश्मीर का जेहादी बनाकर पाकिस्तान के लिए काम करवाने की कोशिश की जा रही है । आतंकी बनाने को लेकर उसपर और उसकी पत्नी पर उसके पिता तरह--तरह के जुल्म ढां रहे हैं ।वे अब जुल्म सहने की स्थिति में नहीं हैं । राजाउद्दीन शहर के वार्ड नंबर 05 के डकहीघाट मोहल्ले का रहने वाला है ।इसका बेहद गंभीर आरोप है की इसके पिता लालची मौलवी हैं जो मुंगेर जिले में मदरसा में रह कर चन्दा करते हैं ।





हम इस मामले में जज की हैसियत से कोई टिपण्णी नहीं कर रहे हैं लेकिन देश अभी जिस तरह से आतंकवादी गतिविधि से जल रहा है,ऐसे में इस मामले को हल्के में कतई नहीं लिया जाना चाहिए ।राजाउद्दीन ने ना केवल खुद के आतंकी बनाने की कोशिश की बात की है बल्कि उसके पिता मुंगेर में भी गुल खिला रहे हैं,यह भी कहा है । जाहिर तौर पर मसला गंभीर दिख रहा है,इसे आयी--गयी बात की तर्ज पर लेना,किसी बड़े खतरे को न्योता देने के समान है ।

आतंकी रोज नए--नए शगूफे छोड़ रहे हैं । ऐसे में राजाउद्दीन के मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और बड़ी जांच एजेंसी से जांच कराकर पुरे मामले को बेपर्दा करना चाहिए ।वैसे हमारे यहां घटना के बाद जागने की आदत है ।कहीं देर ना हो जाए....कहीं देर ना हो जाए... जागो सरकार जागो...हम तो तन्त्र और सरकार को बस खबरदार भर कर सकते हैं ।हमने अपना फर्ज बाखूबी निभा दिया है ।आगे देखना यह बेहद जरुरी है की जिनके जिम्मे यह मामला है ।वे इस मामले का खुलासा कैसे और क्या करते है ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.