सण्डे स्पेशल...
लोगों में तेजी से बढ़ता जा रहा है फेसबुकिया और व्हाट्सप एप्प बिमारीयों का प्रकोप...
अजहर उद्दीन की रिपोर्ट ----
बदलते परिवेश में आज लोगों के भूख--प्यास से कही बढ़ कर मोबाइल की भूख तेज हो गयी है लोग हर काम से ईतर मोबाईल की भूख को ज्यादा अहमियत दे रहे है ।असल जिंदगी की ओर जरूरत से अब लोगो का सरोकार धीरे--धीरे काफी कम होता जा रहा है जो मानवीये जिंदगी को कही ना कही खतरे के मुहाने पे ले जा रही है ।हर इन्सानी जिंदगी का मकसद होता है पैसे कमाने के साथ--साथ आराम से दो वक़्त की रोटी खाना ।लेकिन अब हर इंसानी जान के जिंदगी पर मोबाइल नामक बिमारी ने अपनी पकड़ दीमक की तरह बनी ली है ।हमारा आज का विषय है बढ़ती जा रही मोबाईल के दुनिया में लोगो की भीड़ काफी बढ़ी है जिससे लोग हो रहे है काफी आहत ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.