जुलाई 15, 2016

नाला जाम, नहीं हो रही जल निकासी .........

मुसीबत में लोग, सम्बंधित विभाग और जनप्रतिनिधि हैं मौन..
सड़क से लेकर गली तक है पानी से लबालब ......... 
सहरसा टाईम्स की रिपोर्ट---
सोनवर्षा राज(सहरसा)--- दस प्रखंड में से एक सोनवर्षा राज प्रखंड का मुख्यालय इन दिनों जल--जमाव की समस्या से बुरी तरह जूझ रहा है । मुख्यालय का जल निकासी नाला पूरी तरह से जाम है ।नतीजतन घरों का पानी भी सड़कों पर बहता रहता है ।आलम यह है की मुख्यालय की कोई ऐसी सड़क या गली नहीं है,जहां जल जमाव नहीं हो ।नाला सफाई को लेकर ना तो विभाग और  ना ही अधिकारी सजग हैं और ना ही इसको लेकर जनप्रतिनिधि में ही कोई सुगबुगाहट है ।बारिश का मौसम है और आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं की आने वाले समय में लोगों की मुसीबत किस कदर बढ़ने वाली है ।इलाके के लोग अभी से ही आंदोलन का मुड बना रहे हैं । अब यह देखना बेहद जरुरी है की बिना आंदोलन के इस समस्या के निदान की कोशिश होती है या फिर आंदोलन के बाद सभी की नींद खुलती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।