अधिकारियों को चोर दे रहे सन्देश, सही से निपटाओ काम...
क्या अब चोर निपटाएंगे विभिन्य विभागों का काम ?
क्या अब चोर निपटाएंगे विभिन्य विभागों का काम ?
विभिन्य विभागों के तकनीकी सामान है अब चोरों के निशाने पर

सवाल बड़ा और लाजिमी है की क्या जिले के चोर अब हाईटेक हो गए हैं? आखिर वे क्यों चावल--दाल जेवर, कीमती सामन और नकदी के बजाय कंप्यूटर और इन्वर्टर पर हाथ साफ कर रहे हैं ? कहीं ऐसा तो नहीं की चोर सरकारी काम--काज के तरीके से नाखुश हैं और वे अधिकारियों को सुधरने की नसीहत दे रहे हैं? या फिर कहीं कम्प्यूटर का डाटा आदि को नष्ट करने की गरज से ये प्रायोजित चोरी तो नहीं ? मसला बेहद गंभीर है लेकिन इसका पटाक्षेप होना तो और बेहद मुश्किल है ।
पुलिस अधिकारी की जांच का तरीका पहले से संदेह के दायरे में रहता रहा है। ऊँची बोली लगाकर जांच की दिशा तय होती है । ऐसे में इन हाईटेक चोरों तक पहुंचना पुलिस के लिए पहाड़ खोदकर दूध निकालने के समान है । साथ ही इस चोरी के पीछे की और कोई बड़ी वजह है, इसे भी बेपर्दा करना नामुमकिन है ।लेकिन 24 घंटे के भीतर चोरी की दो घटना ने चोरों की नीयत की नयी परिभाषा गढ़ी है ।आगे देखना बेहद जरुरी है की इस मामले में कैसी तस्वीर उभर कर सामने आती है ।हमारी समझ से इस चोरी की घटना से बहुतों की बल्ले--बल्ले हुयी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.