✍🏻भागलपुर-अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार छात्र को कुचला । मौके पर ही छात्र की हुई मौत ।रंगरा के छोटी काली स्थान के पास NH-31 पर हुआ हादसा ।
✍🏻पटना-गोपालगंज जज के साथ मारपीट के मामले पर सुनवाई ।कोर्ट ने गृहसचिव और डीजीपी को दिया निर्देश ।पूरी रिपोर्ट कल तक देने का दिया निर्देश ।
✍🏻छपरा- तरैया विधायक की गाड़ी पर लोगों ने फेंके जूते-चप्पल ।गुस्साए लोगों ने विधायक मुद्रिका राय की गाड़ी को भी रोका ।
✍🏻पटना- CM नीतीश पहुंचे 1 अणे मार्ग ।फाइलों का करेंगे निपटारा । लोगों से मिलने का भी है कार्यक्रम ।
✍🏻बक्सर-फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी ।सिविल लाइन के वार्ड नंबर 19 की घटना ।
✍🏻पटना- मुख्य सचिव अंजनी सिंह कर रहे हैं बैठक ।पंजाब के मुख्य सचिव के साथ बैठक ।गुरु गोविन्द सिंह की जयंती की तैयारी की हो रही है समीक्षा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.