अक्टूबर 05, 2015

विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत.......

सलखुआ से मनोज यादव की रिपोर्ट : -जिले के सलखुआ प्रखंड क्षेत्र के चिरैया ओ.पी के अलानी गांव में अचानक 21 वर्षीय विवाहिता महिला की संदेहास्पद स्थिति मे मौत हो जाने से आस पास के इलाको में सनसनी फेल गयी है. इस घटना को  लेकर इलाके में तरह तरह की अफवाह भी फैली हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही चिरैया ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
इस घटना के  बारे में   कहा जा रहा है कि बेलदौर थाना के रुक्मिनिया गांव के प्रकाश चौधरी की पुत्री संगीता की शादी आलानी गांव निवासी जनार्दन चौधरी के पुत्र राहुल चौधरी से दो वर्ष पूर्व ही हुई थी. अचानक शनिवार की देर शाम संगीता देवी की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई. शव गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर बहियार से मिली. बताया जाता है कि मृतिका के पति राहुल मजदूरी करने के लिए कमाने हेतु पंजाब जा रहा था कोपरिया रेलवे स्टेशन गया था जहां से ट्रेन पकड़ना था। इसी  बीच आधार कार्ड घर पर रह गया जिसे संगीता पहुचाने जा रही थी की घर से  कुछ दूर जाते ही  गिर पड़ी थी. जिसे सुबह ग्रामीणो ने शौच जाने के कर्म में संगीता की लाश को देखा जो बहियार में  पड़ी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गयी. इस घटना से ग्रामीण इलाको में सनसनी फेल गयी है घटना के बारे में ओपी प्रभारी दरवेश कुमार ने बताया की विवाहिता की मौत सामान्य लग रहा है वैसे छानबीन की जा रही है उधर ग्रामीणो के बीच इस बात की आशंका कहि ह्त्या तो नही आखिर  रात में या सुबह संगीता इस बहियार में कैसे आ गयी लोग हत्या कि आशंका कर रहे है. मामला जो भी हो मौत का खुलाशा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने से ही होगा.  इस घटना से ग्रामीण क्षत्रों में दहशत व्याप्त है।  घर के पीछे के बहियार से शव बरामद पुलिस कर ली.हलांकि परिजनों ने कहा गिरने से हृदयगती रूकनेे से मौत हो गई ।    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।