अक्टूबर 09, 2013

भूख हड़ताल में आई गर्मी

प्रसिद्ध लोक सह भोजपुरी गायक और सिने अभिनेता सुनील छैला बिहारी भी रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए बैठे भूख हड़ताल पर वहीँ आम आदमी पार्टी की बिहार प्रदेश इकाई ने भी अनशन को दिया अपना समर्थन
सुनील छैला बिहारी
सहरसा टाईम्स:  रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए स्थानीय वीर कुंवर सिंह चौक पर जारी भूख हड़ताल के पांचवें दिन निसंदेह अप्रत्यासित गर्मी आ गई है .इस आमरण अनशन के समर्थन में जहां प्रसिद्ध लोक सह भोजपुरी गायक और सिने अभिनेता सुनील छैला बिहारी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं वहीँ आम आदमी पार्टी की बिहार प्रदेश इकाई ने भी अनशन को अपना समर्थन दिया है.पार्टी के प्रदेश नेता नन्द कुमार आजाद भी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं और उन्होनें घोषणा की है की जबतक ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ़ नहीं हो जाएगा वे भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे.इस समर्थन से पांच दिनों से भूखे--प्यासे बैठे अनशनकारियों में ना केवल अकूत ऊर्जा का संग्रहण हुआ है बल्कि अनशन के फलाफल को लेकर उम्मीद भी बंधी है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेता नन्द कुमार आजाद ने भी अनशन को पार्टी के समर्थन की बात करते हुए कहा की वे भी अनशन पर बैठ रहे हैं.जबतक ओवर ब्रिज निर्माण की हरी झंडी मिल नहीं जाती,वे अनशन पर बैठे रहेंगे.
अब यह आन्दोलन अपने परवान पर है.शासन--प्रशासन को अविलम्ब इसका हल निकाल लेना चाहिए वर्ना आगे स्थिति विस्फोटक हो सकती है जो कहीं से भी शुभ संकेत देने वाला साबित नहीं होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।