बदइन्तजामी और लापरवाही की एक और
बदरंग दास्ताँ
मुकेश कुमार सिंह की कलम से-------


कोसी इलाके के PMCH कहे जाने
वाले सदर अस्पताल की नाना कमियों से भरी बदरंग तस्वीरों और खबरों को हम
लगातार इस उम्मीद
से दिखाते और लिखते रहे हैं की हमारी पुरजोर कोशिश से इस अस्पताल के दिन
बहुरेंगे
और गरीब--गुरबे मरीजों का भला और कल्याण हो सकेगा।लेकिन सच मानिए हम अभीतक
अपनी भगीरथ कोशिशों में आजतक कामयाब नहीं हो सके हैं।हमारी जानकारी के
मुताबिक़ पिछले तीन महीने से इस अस्पताल में इंट्रा कैट नहीं है।गरीब मरीजों
के परिजन अपनी मामूली कमाई में से 80 रूपये से लेकर 125 रूपये तक में
बाजार और अस्पताल में सक्रिय दलालों के माध्यम से इंट्रा कैट खरीदने को
विवश हैं।
अस्पताल का आपातकालीन कक्ष की बात करें या फिर विभिन्य वार्डों के
भर्ती मरीजों की।जिन मरीजों को स्लाईन चढाने की जरुरत है उन्हें इंट्रा
कैट खरीदकर स्लाईन चढ़ाए जा रहे हैं।मरीज के परिजन बताते हैं की वे बाजार से
इंट्रा कैट खरीदकर लाये हैं।हमने अस्पताल में सक्रिय उन दलालों को भी
ढूंढने की कोशिश की जिनके द्वारा भी इंट्रा कैट ऊँची कीमत में इस अस्पताल
में बेचे जाते हैं।लेकिन इन दलालों का इस अस्पताल में इतना दबदबा है की
किसी ने उसके बारे में हमें जानकारी देने के लिए अपना मुंह नहीं खोला।

एक जगह हो तो बताएं की दर्द यहाँ होता है।यहाँ तो जिधर दबाईये उधर मवाद है।बदगुमानी का चस्मा लगाए सियासी हाकिम यात्रा और और रैली में मशगूल हैं।बेचारे गरीब और मजबूर लोग महज सिसकियाँ भर रहे हैं।यह अस्पताल बीमार है,इसका इलाज कराओ सरकार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.