अप्रैल 15, 2013

कैदियों से मिलने जेल पहुंचे अधिकारी

सहरसा मंडल कारा में बंद कैदियों से मिलने पहुंचे कोसी प्रमंडल के आयुक्त,सहरसा के डी.एम और कई वरीय अधिकारी
सहरसा टाईम्स: सहरसा जेल में बंद करीब पांच सौ बंदियों ने कैदियों को मिलने वाली सुविधाओं में लगातार हो रही कटौती से आजिज आकर बीते 12 अप्रैल को जिला प्रशासन को 15 अप्रैल से सामूहिक रूप से सभी कैदियों के एक साथ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का अल्टीमेटम दिया था।इसी आलोक में कोसी प्रमंडल के आयुक्त विमलानंद झा,सहरसा के डी.एम सतीश चन्द्र झा सहित कई अन्य वरीय अधिकारी  ना केवल सहरसा जेल पहुंचे बल्कि कैदियों से मुलाक़ात करके उनकी परेशानियों को गंभीरता से सूना भी।प्रमंडलीय आयुक्त के आश्वासन और भरोसे के बाद कैदियों ने अपनी भूख हड़ताल की घोषणा को वापिस ले लिया है।कैदियों से वार्ता करके और तत्काल कैदियों को शांत कराके जेल से बाहर आये प्रमंडलीय आयुक्त ने सहरसा टाईम्स के सामने स्वीकार किया की जेल में कैदियों के साथ कमी बरती जा रही है।जेल में कैदियों को पीने  के पानी की दिक्कत है।जेल के भीतर सफाई का अभाव है।भीषण गर्मी का दौर शुरू है और जेल के 28 पंखे खराब पड़े हैं।बिजली के तार लुंज--पुंज हैं।इन तमाम दिक्कतों को त्वरित गति से समाधान के लिए उन्होनें सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।कुछ दिक्कतों का समाधान सरकार के स्तर से सम्भव है जिसके लिए वे सरकार को लिखेंगे। करीब दो घंटे तक कैदियों से मैराथन वार्ता की।

2 टिप्‍पणियां:


THANKS FOR YOURS COMMENTS.

*अपनी बात*

अपनी बात---थोड़ी भावनाओं की तासीर,थोड़ी दिल की रजामंदी और थोड़ी जिस्मानी धधक वाली मुहब्बत कई शाख पर बैठती है ।लेकिन रूहानी मुहब्बत ना केवल एक जगह काबिज और कायम रहती है बल्कि ताउम्र उसी इक शख्सियत के संग कुलाचें भरती है ।