पूर्वी कोसी तटबंध के किनारे राजनपुर गाँव स्थित राम टोले में आई तबाही


![]() |
सदर एस.डी.ओ,सहरसा |
चारो तरफ चीख पुकार मची है। बच्चे--बूढ़े और जवान सभी छाती
पीट रहे हैं।देखते ही देखते सबकुछ ख़ाक हो गया और ये सभी बेछप्पर हो गए
हैं।अब इनकी रब ही खैर करे।मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पहले तो पूरी छानबीन करके क्षति का
ब्योरा और पीड़ित परिवार की सूचि तैयार की फिर पीड़ित परिवारों के बीच सरकारी
मदद के तौर पर प्रत्येक परिवार 2250 रूपये और एक क्विंटल अनाज वितरित
कराये।लेकिन इस मदद से इन महादलितों की तबाह हो गयी जिन्दगी पटरी पर
आनी नामुमकिन है।सदर एस.डी.ओ,सहरसा राजेश कुमार ने घटना के बाबत जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
THANKS FOR YOURS COMMENTS.